उतरौला(बलरामपुर)  
आजादी के अमृत महोत्सव पर शुक्रवार को  समुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज  परिसर में मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में सभी प्रकार के रोगों की जांच व इलाज की व्यवस्था की गई।
 साथ ही अन्य विभागों के स्टाल भी लगाए गए मेले में 530 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं। पात्र मरीजों को गोल्डन आयुष्मान कार्ड वितरण करने के साथ स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया गया। मेले  में 27 काउंटर लगाए गए थे। मुख्य अथिति सदर विधायक पल्टू राम  विशिष्ट अथिति ब्लाक प्रमुख हेमंत जयसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। काउंटर का निरीक्षण भी किया। मेले में 7 आयुष्मान कार्ड दिव्यांग 5 युवा कल्याण 5   लाभार्थियों को  कार्ड का वितरण किया गया इस दौरान 50  लाभार्थियों का हेल्थ कार्ड बनाया गया। 
मिशन इंद्रधनुष के तहत 100  बच्चों का टीकाकरण किया गया।  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके सिंघल ,अधीक्षक डाक्टर विकल्प मिश्रा, बी डीओ सागर सिंह ,बी ओ सियाराम, प्रधान सुभाष चन्द्र बर्मा , कुलदीप सिंह , चन्दन मिश्र , विजय प्रताप सिंह , अमरेन्द्र , डाक्टर गिरधर चौहान  . डाक्टर  अशोक कुमार   , डाक्टर राकेश सिंह  , डाक्टर अभिषेक , डाक्टर मकसूद आदि ने मरीजों की जांच कर दवाएं दीं।  ब्लाक प्रमुख हेमंत जयसवाल  के हाथों लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने