औरैया // गेहूँ खरीद की रफ्तार में तेजी लाने के लिए शासन ने अब नया फरमान जारी कर दिया है जिसके तहत केन्द्र प्रभारी अब गाँव गाँव जाकर किसानों से सम्पर्क करेंगे और उनके गेहूं की खरीद करेंगे इसके लिए उन्हें केंद्र भी जाने की जरूरत नहीं होगी हालांकि इसके लिए गेहूँ की न्यूनतम मात्रा निर्धारित की गई है जनपद में एक अप्रैल से गेहूँ खरीद के लिए 65 क्रय केंद्र खोले जा चुके हैं जिसमें सिर्फ अजीतमल क्रय केंद्र पर केवल 96 क्विंटल गेहूँ की खरीद हो सकी है सरकार ने समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि आढ़तों में बाजार भाव 2050 से 2150 रुपये तक चल रहा है ऐसे में किसान आढ़तियों को अपना गेहूँ बेच रहे हैं शासन ने क्रय केंद्रों पर खरीद की स्थिति को देखते हुए नए फरमान जारी किया है इसके मद्देनजर अब क्रय केंद्र प्रभारी गाँव गाँव जाकर किसानों से संपर्क करेंगे और मौके पर ही किसानों का गेहूँ खरीदेंगे इसके लिए किसानों से समूह में संपर्क किया जाएगा जिसमें कम से कम 180 से 250 क्विंटल तक गेहूँ खरीद एक ही स्थान पर होने पर ही गेहूं की खरीद होगी फुटकर गेहूँ की खरीद नहीं होगी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों को गाँव गाँव जाकर किसानों से संपर्क करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं इसमें न्यूनतम 180 से 250 क्विंटल गेहूँ की खरीद एक ही गाँव में होनी चाहिए तभी गेहूँ की खरीद संभव हो सकेगी इस फरमान से किसानों को केन्द्र जाने की बाध्यता नहीं रहेगी गाँव गाँव जाकर प्रक्रिया में यदि कोई केन्द्र प्रभारी लापरवाही करता है और उसके खिलाफ कोई शिकायत मिली तो उसे बक्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- शासन का फरमान अब गाँव गाँव जाकर गेहूँ खरीदेंगे केंद्र प्रभारी
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know