करोड़ों की लागत से बनी टंकी से जलापूर्ति ठप,
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया मतदान बहिष्कार का ऐलान
जरवलरोड बहराइच। करोड़ों रुपए की लागत से बनी पानी टंकी से जलापूर्ति बाधित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर प्रदर्शन कर 27 फरवरी को मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जलापूर्ति चालू करायी जाए नहीं तो हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे। जरवल विकासखंड के तप्पेसिपाह में करोड़ों की लागत से निर्मित पानी टंकी से जलापूर्ति बंद कर दी गई।
ग्रामीणों ने गांव के पंचायत भवन पर प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 27 फरवरी को मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों की मांग है कि नवनिर्मित पानी टंकी से जल आपूर्ति बहाल कराई जाए और बेवजह जलापूर्ति ठप करने वाले पर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर रमेश निषाद,संजय यादव, रक्षाराम,सुभाष, राम औतार गोतम,तिलक राम निषाद,शिवम वर्मा, अशोक वर्मा, दीपक यादव,रामफेरे यादव,जगन्नाथ यादव समेत लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know