जनता के सम्मान स्वाभिमान मे मुझे खून का एक एक बूंद देना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा:  दिलीप वर्मा



                                    नानपारा /बहराइच -मतदान की तिथि नजदीक आते ही सपा प्रत्याशी माधुरी वर्मा व्यापक जनसंपर्क कर मतदान की अपील कर रही हैं वहीं  पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने रविवार की रात मेहतर टोला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए  कहा चुनाव में जो आपका प्यार और सहयोग मिल रहा है इसके लिए मै आप सब का कर्जदार हूं आपके मान सम्मान स्वाभिमान के लिए मुझे अपने खून का एक एक बूंद भी देना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा वह चाहते हैं कि आपस में भाईचारा बना रहे उन्होंने कहा कि चुनाव में समाजवादी एक बड़ी ताकत है और उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी की मदद से चुनाव जीतेंगे । सैयद अब्दुल वली ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशी का नहीं यह चुनाव आम जनता का है मौजूदा सरकार को बदलने का है, और सही समय पर सही फैसला ले कर सभी लोग माधुरी वर्मा को जिताने का काम करें सभासद शोएब खान ने कहां की आज संविधान खतरे में हैं अब समय आ गया है सरकार बदलने का उन्होंने कहा कि तीसरे फेस का चुनाव खत्म हो गया है और समाजवादी पार्टी सबसे आगे है उन्होंने कहा कि दिलीप वर्मा और उन सभी विधायकों और नेताओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने सही समय पर भाजपा का साथ छोड़ कर सपा में आये और अखिलेश यादव को मजबूत किया। नानपारा चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू ने कहा कि एक सरकार बनती है तो एक जाति विशेष के लोगों को लाभ मिलता है और सभी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं जबकि अखिलेश सरकार बनती है तो हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग धर्म के लोगों को लाभ होता है विकास होता है। सभा को रशीद खान, ठाकुर शाहिद खान ,डॉक्टर तनवीर आलम खान, तारीक अंसारी, गुड्डू खान , मोहम्मद जुबेर ने संबोधित किया इस मौके पर मुन्ना राईनी, जीशान हाशमी ,अतहर हुसैन,सुरेंद्र गुप्ता, चांद अली, कलीम, मुस्लिम इदरीसी ,समीर खान,सफीक, फ़हीरोज खान,दाऊद ,आसिफ, हलीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने