*योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए संतो ने भरी हुंकार*
*संत समागम कार्यक्रम में संतो ने योगी को दोबारा सत्ता में पहुंचाने का लिया संकल्प*
संवादाता/ चंद शेखर अवस्थी
बहराइच। योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर हिंदू धर्म का परचम लहराने के लिए संतों ने हुंकार भरी है। संतों का कहना है कि यूपी में योगी के आने के बाद जिस तरह से हिंदू समाज का गौरव बढ़ा है वह एक ऐतिहासिक है । योगी जैसा मुख्यमंत्री कभी नहीं मिला। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि योगी को दोबारा प्रचंड बहुमत से वापस सरकार में लाना है । जिससे सनातन संस्कृत को पूरी आजादी के साथ बढ़ने का मौका मिले ।विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूरे प्रदेश में संत समागम मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में जनपद बहराइच में उपरोक्त कार्यक्रम राम जानकी मंदिर में विधिवत संपन्न हुआ, उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह रहे। बैठक में आए पूज्य संतों ने अपनी ओजस्वी वाणी से हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के विषय में अपनी बातों को रखा एवं देश धर्म राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समस्त हिंदू मतदाताओं को एकजुट होकर मुख्यमंत्री योगी जी की राष्ट्रवादी सरकार को पुनः सत्तासीन करने का आवाहन किया, बैठक में प्रांत संगठन मंत्री ने कहा की पूज्य संतों ने हमेशा देश धर्म राष्ट्र एवं संस्कृत की रक्षार्थ सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है, आज वह समय आ गया है जब पूज्य संत एवं धर्माचार्य राष्ट्रधर्म ,हिंदू सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में लहराए, इसके लिए विशेष जन जागरण करें तथा हिंदुओं के अंदर देश भक्ति राष्ट्र भक्ति की भावना को उत्पन्न करें, उपरोक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ता एवं हिंदू स्वजन उपस्थित रहे, विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई एवं समस्त हिंदू स्वजन पूज्य संत विष्णु देव आचार्य, मुक्तेश्वर नंद महाराज, उमाकांत एवं समस्त संत , धर्म आचार्यों का ऋणी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र की अस्मिता हिंदू गौरव एवं हिंदू जीवन मूल्य ,स्वतत्व, मान बिंदुओं की हमेशा रक्षा की एवं इसको जीवंत रखा, कार्यक्रम के समापन जय श्री राम के ओजस्वी नारे लगाए गए इस अवसर पर शशि भूषण त्रिपाठी (विशेष संपर्क प्रमुख) एवं (गोरक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद) विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह लक्ष्मण देश प्रेमी सहित काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं धर्म प्रेमी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know