विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आबकारी विभाग द्वारा किये गये सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्यों का दैनिक विवरण

लखनऊः 19 फरवरी, 2022

विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 94,935 छापे और 12,851 मुकदमे दर्ज किए गए। 6,85,511 ली0 अवैध शराब बरामद तथा 12,11,114 कि०ग्रा० लहन को मौके पर नष्ट किया गया। 3,720 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 99 वाहन जब्त किए गए। एक दिन में दर्ज हुए 465 मुकदमे और 27,268 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 32,497 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 67 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुसंगत धाराओं में हुई कार्यवाही तथा 01 वाहन जब्त किया गया। चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।
जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही-जनपद झांसी में आबकारी एवं पुलिस द्वारा अवैध शराब के अड्डों पर दबिश देकर 540 ली0 कच्ची शराब बरामद किया एवं 06 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद अलीगढ़ में आबकारी टीम द्वारा आबकारी टीम द्वारा शीशियापाड़ा, महेन्द्र नगर व नौगवां रोड आदि स्थानों पर छापेमारी के दौरान 13 अभियोगों में 513 ली0 शराब बरामद की गयी। जनपद प्रतापगढ़ में आबकारी टीम द्वारा महेशपुर थानान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 460 ली0 शराब बरामद किया गया तथा 1000 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट कर 07 मुकदमंे दर्ज किये गये। जनपद बहराइच में अवैध शराब निर्माण के अड्डों पर छापेमारी करते हुए 417 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 2200 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 08 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद फतेहपुर में 425 ली0 अवैध शराब बरामद कर 1150 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया एवं 13 मुकदमें पंजीकृत किये गये।
मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती कार्यवाही के क्रम में गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज एवं कुशीनगर में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर 2018 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 14 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 1900 कि0ग्रा0 लहन एवं अन्य उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया। बस्ती मण्डल के अन्तर्गत अवैध अड्डों पर छापेमारी करते हुए 1710 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 11 मुकदमें दर्ज किये गये। लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी करते हुए 2560 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 89 मुकदमें दर्ज किये गये। प्रवर्तन कार्यवाही में 8875 कि0ग्रा0 लहन तथा शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट करते हुए 17 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। मेरठ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 20 मुकदमों में 2049 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी। मुरादाबाद मण्डल में 1698 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 32 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। सहारनपुर मण्डल में संदिग्ध स्थानों दबिश देकर 19 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 2016 लीटर शराब बरामद करते हुए 200 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया।
इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी मण्डल में 25 मुकदमों में 1369 ली0, मिर्जापुर मण्डल में 10 अभियोगों के अन्तर्गत 807 ली0, आजमगढ़ मण्डल में 13 अभियोग एवं 1223 ली0, अयोध्या मण्डल में 33 अभियोग 1171 ली0, देवीपाटन मण्डल 1171 ली0 तथा 33 अभियोग, बरेली मण्डल में 31 अभियोग 1376 ली0, आगरा मण्डल में 19 अभियोग 1498 ली0, अलीगढ़ मण्डल में 25 अभियोग 839 ली0, कानपुर मण्डल में 127 अभियोग 1189 ली0, झांसी मण्डल में 12 अभियोग 1098 ली0 तथा चित्रकूट मण्डल में 21 अभियोग व 1149 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने