जलालपुर, अम्बेडकर नगर।
नगर क्षेत्र में लंबे समय से बनी जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन द्वारा तैयार किया गया नया ट्रैफिक रोड मैप 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिया गया है। इसके तहत नगर सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर निर्धारित समय के दौरान प्रतिबंध लगाया गया है।
करीब पंद्रह दिन पूर्व जलालपुर कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, मालीपुर और जयपुर थानाध्यक्षों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने जाम की समस्या पर विचार-विमर्श कर इस रोड मैप को अंतिम रूप दिया था।
नई व्यवस्था के अनुसार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं।
फुलवरिया से जलालपुर आने वाले भारी वाहनों को बंदीपुर मोड़ से कटका की ओर भेजा जाएगा। फुलवरिया से जलालपुर होते हुए शाहगंज या अकबरपुर जाने वाले भारी वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से गुजरेंगे। सुरहुरपुर से जलालपुर आने वाले भारी वाहनों को सुरहुरपुर से ही मालीपुर या पट्टी चौराहा मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा। मालीपुर से जलालपुर आने वाले भारी वाहनों को सलाहुद्दीनपुर चौराहे से पट्टी चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जबकि अकबरपुर से जलालपुर आने वाले भारी वाहनों को पट्टी चौराहे पर ही रोककर वैकल्पिक मार्ग पर भेजा जाएगा।
जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्कूल बसों के संचालन में भी बदलाव किया गया है। अब स्कूलों के सामने सड़क किनारे बसें खड़ी नहीं की जा सकेंगी। सभी स्कूल बसों के लिए ब्रह्म लोक मंदिर के पास निर्धारित स्थल तय किया गया है।
इसके अलावा टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा के लिए नगर में अलग-अलग टैक्सी स्टैंड बनाए गए हैं, जिनमें मिर्ज़ा ग़ालिब स्कूल, एनडी कॉलेज, हाथी पार्क, जलालपुर-बसखारी मार्ग पुल तथा ब्रह्म लोक मंदिर के पास के स्थान शामिल हैं।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नो-एंट्री और डायवर्जन व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने से नगरवासियों को जाम की समस्या से काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Author
![]() |
| Jeevan_Prakash |


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know