प्रेस नोट दिनांक 29/07/2021 थाना कोतवाली नगर-जनपद अयोध्या
++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
*चोरी के जेवरात खरीदने वाला व्यवसाई गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के जेवर बरामद*
श्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन व श्रीमान् सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पाण्डेय द्वारा गठित टीम उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी देवकाली मय हमराह पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 08/07/2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0443/2021 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी गए आभूषणों के साथ अभियुक्त राम कृष्ण उर्फ रामू ठठेरा पुत्र भारत सिंह निवासी नई बाजार कटरा थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को देवकाली ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा हैं ।
उल्लेखनीय है कि थाना को0 नगर के क्षेत्र मो0 आदर्शपुरम देवकाली के निवासी श्री सुधीर कुमार के घर पर दिनांक 04/05.07.2021 की रात्रि मे चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर मकान से जेवरात व नकदी की चोरी की गई थी। जिसके अभियुक्तगणों को थाना मवई क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया था जिनसे चोरी के जेवरात को खरीदने वाले सर्राफा व्यवसाई को मय जेवरात के गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* राम कृष्ण उर्फ रामू ठठेरा पुत्र भारत सिंह निवासी नई बाजार कटरा थाना खैराबाद जनपद सीतापुर
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 8 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 पायल सफेद धातु, 01 चैन सफेद धातु, 2 सिक्के सफेद धातु, कटी हुई बिछिया व अंगूठी सफेद धातु,
2. 1 अदद् मंगलसूत्र पीली धातु, 1 अदद् अंगूठी पीली धातु, 1 अदद् टप्स पीली धातु, 1 चैन पीली धातु, 1 जोड़ा कान का सुई धागा पीली धातु, 5 अदद् टूटी हुई कील पीली धातु, 1 अदद् नथ पीली धातु
*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाले पुलिसकर्मी का नामः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पाण्डेय थाना कोतवाली नगर अयोध्या
2. उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
3. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना को0 नगर जनपद अयोध्या
4. का0 विश्व दीपक तिवारी थाना को0 नगर जनपद अयोध्या
5. का0 आशीष यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know