अयोध्या ... 
बार एसोसिएशन चुनाव में 87 प्रतिशत मतदान हुआ मतगणना आज होगी.. 

बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। करीब 87 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए अधिवक्ता लंबी लाइन में लगे रहे। मौसम भी मेहरबान रहा। इसी के साथ 39 प्रत्याशियों की किस्मत पेटियों में बंद हो गई। मतपेटियों को सील कर आचार्य नरेंद्रदेव सभागार स्थित मतदान केंद्र में ही रखा गया है। निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कुल 1750 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।कचहरी के आचार्य नरेंद्रदेव सभागार में बुधवार को  स्थित मतदान केंद्र में प्रात: आठ बजे मतदान शुरू हुआ | मतदान के दौरान  करीब 11 बजे एक प्रत्याशी के समर्थक को टोकने पर काफी विवाद हो गया। टकराव की नौबत आते ही पुलिस सतर्क हो गई और मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया। 
हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। बाकी मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदान में गड़बड़ी की कोई शिकायत सामने नहीं आई। महिला अधिवक्ताओं ने भी जमकर मतदान में भाग लिया। मतदान के लिए पुस्तकालय के सामने बरामदे में प्रत्याशियों व समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही, जो अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील करती रही।इस बार के  मतदान में महिला अधिवक्ताओं की संख्या पिछले  चुनाव के अपेक्षा  ज्यादा  रही | 
आज मतगणना  सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी जो मतगणना पूरी होने तक चलती रहेगी | जिसमें 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज देर शाम तक आने की संभावना है |----+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने