प्रयागराज वासियों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया। दिन में रिमझिम शुरू होने के बाद फिर तेज बारिश शुरू हो गई। दोपहर से शुरू बारिश शाम तक जारी रहा। शहर के तमाम इलाकों में जल भराव हो गया। लोगों को राहत तो मिली लेकिन कुछ इलाकों में पानी भरने से दिक्कत भी झेलनी पड़ी। बारिश से मौसम खुशनुमा होने पर लोगों के चेहरे पर भी रौनक दिखी। बारिश के बीच लोग नए पुल और संगम की तरफ सैर पर निकल गए। इसके साथ ही गंगा के जल स्तर में गुरुवार को भी बढ़ोतरी होती रही। ऐसे में घाटियों को अपनी जगह से हटना पड़ा है यह राहत की बात है कि सावन लगने के साथ बारिश शुरू हो गई है। पिछले तीन चार दिन से आसमान में बादलों का डेरा बना था लेकिन, छिटपुट बरसात ही हो रही थी। गुरुवार को सुबह से मेघ मेहरबान दिखे। पहले फुहार पड़ी इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे से झमाझम बारिश होने लगी। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। अच्छी बारिश से प्रफुल्लित होकर लूकरगंज के रमेश पुरवार परिवार के साथ सिविल लाइंस इलाके में टहलने पहुंचे और गर्म भुने भुट्टे का आनंद लिया। उनके साथ मौजूद आनंद शुक्ला का कहना था कि बड़े दिन बाद ऐसा खुशगवार मौसम देखने को मिला है तो इसका लुत्फ लेने में देरी करना ठीक नहीं है। उम्मीद है अब ऐसा ही सुहाना मौसम बना रहेगा क्योंकि बहुत झेल ली है गर्मी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने