जनपद में दिब्यांगजनो के लिए हर ब्लाक में लगेगा शिविर
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकरनगर । दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकास खंडवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी सैमअल पॉल एन ने इस आशय का निर्देश सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को दिया है।
शिवरों में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, शल्य चिकित्सा, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगों के सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के लिए लाभार्थी अपने साथ ग्राम पंचायत की खुली बैठक का प्रस्ताव, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो एवं अनुसूचित जाति के लाभार्थी अपना जाति प्रमाण पत्र अवश्य लाएं।
कब कहां लगेगा शिविर: जिलाधिकारी ने शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित की है।
यह शिविर विकास खंड मुख्यालयों पर प्रात: दस बजे से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। टांडा में सात जुलाई, बसखारी आठ जुलाई, कटेहरी नौ जुलाई, भीटी 12 जुलाई, भियांव 13 जुलाई, रामनगर 14, जहांगीरगंज 15, जलालपुर 16 तथा अकबरपुर में 19 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know