बीसी सखी गांव में कमजोर वर्गो का वित्तीय समावेशन और सरकार की योजनाओं का प्रचार -प्रसार करें- घनश्याम मीणा
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकर नगर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों को गांव में पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में बी0सी0 सखी की तैनाती करने का आदेश किया है। जिसके तहत बी0सी0 सखी के 22वें बैच के सत्रावसान के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने बी0सी0 सखी के महत्वपूर्ण रेखांकित करते हुए गांव के लोगों को वित्तीय समावेशन से जोड़ने तथा वित्तीय साक्षरता एवं सरकार की योजनाओं का सभी परिवारों विशेषकर महिलाओं तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा सत्रावसान में बी0सी0 सखियों को प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
इससे पूर्व उपायुक्त स्वतः रोजगार के द्वारा बताया गया कि जनपद में 918 बी0सी0 सखियों का चयन हुआ है। इसके सापेक्ष 585 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा उनके डिवाईस के साथ ट्रेनिंग कराकर तैनाती की तैयारी की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त स्वतः रोजगार से अपेक्षा की गई कि 15 जुलाई तक सभी बी0सी0 सखी का प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए तथा धनराशि उन्हें उपलब्ध करा दी जाय। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी के डायरेक्टर अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गयाकार्यक्रम में आरसेटी के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी को अपने बीच में पाकर बी0सी0 सखियां बहुुत खुश हो गईं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know