अम्बेडकरनगर
परिवहन आयुक्त कार्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश के परिवहन कार्यालय में मोटर वाहनों को दिये जाने वाले अधिसूचित अति आकर्षक /आकर्षक / महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के ऑन लाइन आरक्षण की व्यवस्था इस कार्यालय में पूर्व से लागू है। वर्तमान में प्रचलित/चालू पंजीयन सीरीज UP45AK (गैर परिवहन वाहन) आज पूर्ण हो गयी है लथा नई पंजीयन सीरिज UP45AL (गैर परिवहन वाहन) प्रारम्भ की जानी है।
उक्त के दृष्टिगत मुख्यालय के निर्देशानुसार इस कार्यालय के डी0वी0ए0 विनय कुमार पाण्डेय को एतद्वारा आदेशित किया गया है कि पूर्ण हुई पंजीयन सीरीज UP45AK के अवशेष रह गये अधिसूचित आकर्षक पंजीयकों को विभागीय पोर्टल पर ब्लॉक करने तथा नई पंजीयन सीरिज UP45AL सीरीज के आकर्षक पंजीयकों को विभागीय पोर्टल https:/ivahan. parivahan.gov.in /fancynumberbid पर प्रदर्शित किये जाने की अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने