औरैया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जागरुकता का अभाव भी सामने आया है। हजारों मतदाताओं को पता ही नहीं था कि उन्हें अंगूठा लगाना है या मुहर। मतगणना के दौरान हर ब्लाक में हजारों वोट ऐसे निकले, जिनमें अंगूठा लगा पाया गया। निर्वाचन विभाग के नियमों के तहत ऐसे मतपत्रों को निरस्त कर दिया गया। इससे नजदीकी अंतराल से हार-जीत वाले प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर गया 26 अप्रैल को हुए मतदान में जिले के सात ब्लाकों में चार पदों के लिए 11373 प्रत्याशी मैदान में थे गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। 72.44 फीसदी मतदान हुआ। रविवार को सात ब्लाक केंद्र पर मतगणना शुरू हुई। शुरुआत से हर मतपेटिका में दर्जनों वोट निरस्त हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know