त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के 40 सीटों की मतगणना सोमवार की देर शाम पूरी हुई। काउंटिंग के बाद ब्लॉकों से डाटाशीट मुख्यालय भेजी गयी। निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त ने रात 12.30 बजे तक 12 सीटों की घोषणा कर दी थी। बाकी डाटा शीट का मिलान किया जा रहा था। हालांकि भाजपा को छोड़ सपा ने 14, कांग्रेस और बसपा पांच-पांच, अपना दल (एस) ने तीन, आप और सुभासपा ने एक-एक सीट जीत का दावा किया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि काउंटिंग पूरी हो गयी है। इसमें 12 सीटों पर जीत की घोषणा कर दी गयी है। बाकी अन्य पर मिलान चल रहा है। ब्लॉकों पर एआरओ ने काउंटिंग पूरी करा ली है। लिहाजा प्रत्याशियों ने वोटों के आधार जीत और हार का दावा कर रहे हैं। अन्य सीटों की घोषणा मंगलवार की दोपहर तक हो जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 40 सीटों पर निर्वाचन की घोषणा हुई। पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के नाते भाजपा ने सभी पदों पर प्रत्याशी उतारे। भाजपा ने उम्मीदवार उतारने के दौरान ही एलान किया था कि पार्टी पंचायत चुनाव को काफी गंभीरता से लेते हुए एक-एक पद पर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेगी। इसके बाद प्रदेश, काशी व जिला स्तर पर संगठन पदाधिकारियों ने जोर-आजमाइश की है। भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का कहना है कि सुबह तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। जहां-जहां हम पीछे रहे, वहां पार्टी समीक्षा करेगी। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि पीएम का संसदीय क्षेत्र में सपा का परचम लहराया है। उन्होंने दावा किया अब हम जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट समाजवादी पार्टी की होगी।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने