*मिल्कीपुर: अंकित पाण्डेय ने मिल्कीपुर चतुर्थ से दर्ज की जीत*
 ♦️ *समाजसेवी राजन पाण्डेय की जनसेवा लाई रंग*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*अयोध्या*
======= *जनपद में जनता की सेवा कर अपना एक अलग मुकाम हांसिल करने वाले मिल्कीपुर के कुमारगंज बाजार निवासी समाजसेवी राजन पाण्डेय की जनसेवा ने इसबार भी उन्हे अपने सर आंखों पर बिठाया और मिल्कीपुर चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य के लिए एक निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतरे उनके पुत्र अंकित पाण्डेय को विजय श्री दिलाई।*
        *जबकि इसबार उनका मुकाबला भाजपा के कद्दावर प्रत्याशी कमलेश यादव से था फिर भी समासेवी राजन पाण्डेय के पुत्र अंकित पाण्डेय ने शुरू से ही बढ़त बनाते हुए अन्त में विजय हांसिल कर ली। अंकित पाण्डेय की विजय ने सभी दलों को यह सोचने पर विवश कर दिया है कि पार्टी के ही बल पर सफलता नहीं मिल सकती उसके लिए जनता की मदद भी करनी पड़ेगी।*---------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने