प्रेसनोट
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
*राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को*      

4 मई /माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली  तथा माननीय राज्य विधिक  सेवा प्राधिकरण लखनऊ के  निर्देशानुसार  दिनांक 8 मई 2021  दिन शनिवार को आयोजित की  जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं  माननीय जनपद न्यायाधीश  श्री संतोष राय  के आदेशानुसार स्थगित करते हुए अब *आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी,जिसमें  अधिक से अधिक वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित किया जाएगा* । 
           *माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा यह अपील की गई है कि  सभी अधिवक्तागण एवं वादकारी गण अपने मुकदमों को अधिक से अधिक संख्या में आगामी दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराते हुए जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं*। 
       यह जानकारी deputy director information Ayodhya ne di hai pl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने