पात्रों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ - नियाज अहमद
बहराइच। कैसरगंज विकासखंड के बरखुरद्वारापुर ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान नियाज अहमद ने भारी मतों से उन्हें विजय दिलाने पर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जो भरोसा ग्रामवासियों और मतदाताओं ने मेरे प्रति जताया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक मिले इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। विकास योजनाओं का धन गांव के विकास में लगे तथा आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा हो इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा। हमारी ग्राम पंचायत राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट होने के बावजूद भी तमाम तरीके की विसंगतियों से भरी हुई है। सरकारी विकास योजनाओं का समुचित लाभ अभी तक पात्रों को नहीं मिल पा रहा था इस दिशा में मैं आम जनता की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। गांव की साफ सफाई तथा नालियों की नियमित रूप से सफाई पर विशेष बल दिया जाएगा। गांव के समग्र विकास का स्वप्न शीघ्र ही साकार होता हुआ दिखाई पड़ेगा। गांव के हित में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। हमारे मतदाताओं ने जो प्रेम मेरे प्रति दिखाया है उसके लिए मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। एक सेवक की भांति हमेशा उनके बीच रहकर हर सुख दुख में शामिल रहूंगा। बरखुरद्वारापुर को एक आदर्श ग्राम सभा बनाने के लिए रात दिन मेहनत करूंगा।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know