वाराणसी। पंचायत चुनाव में मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। दो मई को मतगणना के लिए सोमवार व मंगलवार को 2500 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूपी कॉलेज में ये प्रशिक्षण दिया जाएगा।
न्याय पंचायतवार मतगणना टेबुल लगाया जाना है। कुल 404 मतगणना टेबुल लगेंगे। एक मतगणना टेबुल पर पांच कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 40 मतगणना टेबुल के कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। जो किसी कर्मचारी के अनुपस्थित होने पर ड्यूटी करेंगे।
मतगणना कर्मचारियों की 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। बैलेट पेपर से मतदान के कारण निर्वाचन कार्यालय ने अगले दिन भी मतगणना जारी रहने को लेकर कर्मचारियों की तैनाती की है। पहली पाली में जो कर्मचारी ड्यूटी करेंगे उन्हें तीसरे शिफ्ट में और दूसरी पाली वाले स्टाफ को चौथी शिफ्ट में मतगणना कार्य करना होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर वर्मा ने कहा कि मतगणना की तैयारी के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know