सड़कें बनाने वाली कंपनी प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्लांट लगाने के लिए नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी में चार हजार वर्ग मीटर ले रहा है। यूपीसीडा ने प्लांट के लिए जमीन देने के लिए स्वीकृति दे दी है। मई के पहले सप्ताह में जमीन कंपनी को हस्तांतरित हो जाएगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश जायसवाल ने बताया कि क्रायोजेनिक पद्धति का प्लांट स्वचालित होगा। यह प्रदेश का पहला और देश का दूसरा स्वचालित प्लांट होगा। प्लांट के निर्माण पर 11 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। प्लांट में 300-400 घन मीटर गैस व तरल ऑक्सीजन बनेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ हजार सिलेंडर ऑक्सीजन बनाया जाएगा।
प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्रयागराज के अलावा गुजरात के गोधरा भी ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। गोधरा में भी प्लांट के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक उमेश जायसवाल ने बताया कि प्लांट बनाने का काम गुजरात की कंपनी न्यू कनक सेल्स एंड कंसलटेंसी सर्विस को दिया गया है। प्रयागराज में जमीन पर कब्जा मिलते ही कंपनी प्लांट का निर्माण शुरू कर देगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know