अयोध्या 26 अप्रेल।
भारत की जनवादी नौजवान सभा अयोध्या जिला इकाई द्वारा आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के नेतृत्व में चलाया गया।जिसमें पूरे मोहल्ले में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।वजीरगंज,चित्रांश पुरम,चेला छावनियां,लवकुश नगर,केवटहिया सहित पूरे वार्ड में छिड़काव किया गया।
जनौस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज सुरक्षा के मामले में सरकार फेल है।पूरे नगर निगम के किसी भी वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव अभी तक नही हुआ है और पूरे जनपद में कोरोना महामारी बड़ी तेजी से फैल रही है।और आज इस महामारी के खिलाफ कोई व्यवस्था बचने के लिए नही है।केवल एक ही रास्ता है स्वयं जागरूक होकर अपना बचाव करें।मास्क का प्रयोग करें।दूरी बना कर रखे।और अपने मोहल्ले के लोगों को जागरूक करें।तभी बचा जा सकता है।और एक मिशाल भी हमारे मोहल्ले के लोगों को कायम करना होगा।
मोहल्ले के सरक्षक गणेश अग्रवाल ने कहा कि हमे अपनी सुरक्षा स्वयं करना होगा और लोगो को जागरूक होना पड़ेगा।इसकी शुरुआत आज हम सब लोग अपने मोहल्ले की जनता को जागरूक करके स्वयं अपने मोहल्ले को कोरोना से बचाने के लिए मुहिम चला दिया गया है और इससे प्रशासन को सीख लेना चाहिए।और अब ये मुहिम बराबर पूरे वार्ड में चलता रहेगा।
इस मुहिम में डॉक्टर डीके श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, खेतमज़दूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री कामरेड शैलेन्द्र सिंह,राजकुमार गुप्ता,लकी अग्रवाल,महावीर पाल,दिनेश निषाद,पवन श्रीवास्तव, हरगोविंद निषाद,अनिल निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे।-----**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know