अम्बेडकरनगर जिले मे कोरोना महामारी के चलते लोग इतना भयभीत है कि लोग घरों से निकल जरूर रहे हैं लेकिन उनके दिल और दिमाग दोनों में भय बना हुआ है ।यह भय इस कदर है कि जिला प्रशासन का चाबुक कब चल जाए यह कुछ पता नहीं है। इसके चलते दुकानदार भी सहमे हुए हैंlकि जनपद में कोरोनावायरस को लेकर कभी भी लाख डाउन लग सकता है नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ने से लाख डाउन मैं थोड़ा समय जरूर लग रहा है। वही जनता यह उम्मीद लगाए हुए हैं कि पंचायत चुनाव 29 तारीख को समाप्त होने के बाद 2 मई को मतगणना के बाद कभी भी जनपद में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो सकती हैl
 जिसको लेकर छोटे चौराहों से लेकर बड़े चौराहों तक लोग चर्चा का विषय बनाए हुए हैं अकबरपुर में पटेल नगर के दुकानदार अक्सर यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि संभवतः 3:00 बजे से दुकानें बंद कर दी जाएंगी परंतु इन अफवाहों के चलते लोग यही कयास लगा रहे थे की महज यह अफवाह हो सकती है अथवा सत्य बातें क्योंकि जिला प्रशासन के कब आदेश इस बाबत आ जाए इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं है lअपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा से इस बाबत जब दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि महज यह अफवाह है ऐसा कोई आदेश नहीं आया है कि 3:00 बजे से दुकानें बंद रहेंगी लोगों के द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों पर ध्यान ना दें शासन द्वारा जब कोई आदेश निर्गत होगा तो उसकी जानकारी समस्त लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने