लखनऊ
लोगो की जान से खिलवाड़ कर कालाबाज़ारी करने वाले 5 हैवानी दरिंदो को कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार।
*कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर,संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोडिया व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एन के चौधरी* के निर्देशन में अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी।
98 रुपए की कीमत वाले इंजेक्शन पर रेमिडेसिवीर का रैपर लगाकर कालाबाज़ारी करने वाले 5 दरिंदो को अमीनाबाद पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।
*डीसीपी वेस्ट देवेश पांडे, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव* के दिशा निर्देशन व *एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव* के मार्गदर्शन में अमीनाबाद पुलिस ने कालाबाज़ारी करने वालो पर कसा शिकंजा
बुरे वक्त में लोगो की मजबूरी का फायदा उठा कर नकली इंजेक्शन 15 से 20 हज़ार में बेचकर कर रहे थे लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़।
मनीष तिवारी उर्फ तपन, विकास कुमार दीक्षित, मोहित पांडे, प्रवीण वर्मा, सुफियान नामक 5 दरिंदो को *इंस्पेक्टर अमीनाबाद आलोक कुमार राय* के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
इसके साथ ही 240 PIP T 4,5 GM inj पैकेट, 59 रेमिडेसिवीर की शीशी, 4224 रेमिडिसिवीर इंजेक्शन के लेवल, 81840 रुपए नकदी, व एक मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know