सीएनजी गैस स्टेशन पर लगाएंगें 125 सिलेंडर क्षमता का आक्सीजन प्लांट
कलेक्टर आलोक कुमार  सिंह से चर्चा उपरांत संदीप नवेरिया ने दी सहमति
       धार 26 अप्रैल 2021/  जिले के लिए एक अच्छी खबर है आने वाले दिनों में यहां सवा सौ सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगने वाला है।कलेक्टर आलोक कुमार सिंह से चर्चा उपरांत सीएनजी गैस के संदीप नवेरिया ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 125 सिलेंडर बनाने की एक फेक्ट्री धार नाके पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर होगी। जिला प्रशासन  सीएसआर और अन्य मद से मदद देगा । वे दो साल तक आक्सीजन सप्लाई शासकीय अस्पताल को मुफ्त और लोकल हॉस्पिटल्स को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराएंगे। लगभग एक महीने के अंतराल में यह प्लांट शुरु हो जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आज ही हमने अपने सभी उद्योगपति साथियों से मदद का अनुरोध किया था।मुझे खुशी है कि एक घण्टे के अंदर सद्गुरु सीमेंट के मालिक राजेश बंसल ने उपस्थित होकर 7 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया है। मुझे उम्मीद है कि अगले दो दिन में ही हम लोग इसके लिए जितनी भी राशि चाहिए वो हम प्राप्त कर लेंगे। वर्क आर्डर हमने ऑलरेडी दे दिए है। ताइवान से कन्साइनमेंट की भी बुकिंग हो चुकी है और एक महीने के अंदर टेस्ट उपरांत यह फेक्ट्री स्टेबलिश हो जाएगी।इससे प्रतिदिन 125 सिलेंडर्स मिलने से मुख्यालय की ऑक्सीजन की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होने बताया कि इस तरह की प्रणाली लंबे समय तक यह सुनिश्चित करेगी कि जिला अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक व्यवधान का सामना न करना पड़े और कोरोना या अन्य मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति का उपयोग हो।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने