जिले में किल कोराना अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे
     धार 26-अप्रैल-2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रारंभिक स्तर पर ही पता लगाने तथा समुचित इलाज के लिए 24 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ हुए किल करोना अभियान-2 के तहत डोर टू डोर सर्वे का कार्य आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा निरंतर किया जा रहा है। आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव ग्राम रोजगार सहायक कोटवार आदि द्वारा घर घर जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही थर्मल स्कैनर से फीवर तथा ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सीजन लेवल चेक किया जा रहा है एवं कोविड-19 के संभावित लक्षण मिलने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है।
     किल कोरोना अभियान-2  अभियान *संकल्प की चेन जोड़ो संक्रमण की चेन तोड़ो* से प्रेरित है इस अभियान के दौरान संक्रमण रोकने के लिए मास्क, फेस कवर पहनने की अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन तथा भीड़भाड़ से बचने हेतु सतत रूप से जन जागरूकता बाबत प्रचार प्रसार के जाने के निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए। ग्राम स्तर स्तर पर सर्वे में लौट रहे प्रवासी श्रमिक सहित अन्य सभी स्थानीय ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान द्वारा कराया जा रहा है।
       सर्वे दौरान कोविड-19 के प्रारंभिक  लक्षण दिखाई देते हैं तो पंचायत स्तर पर स्थापित कोरेंटिंइने सेंटर पर कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार रखा जाएगा। कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण होने पर उनका सैंपल दिलवाकर सैंपल परीक्षा हेतु भेजा जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्थानीय कोविड-सेंटर / स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने की व्यवस्था की जावेगी। मास्क एवं  फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। जो इन नियमों का पालन नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उनके जुर्माने तथा उक्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने