NCR News:देश में काेराेना के बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन के गहराते संकट के बीच केंद्र ने राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों को नए निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश महामारी से निपटने और कोरोना टीकाकरण के अगले चरण से संबंधित हैं। इनमें सभी राज्याें और केंद्रशासित प्रदेशाें काे अभी से टीकाकरण केंद्रों के रूप में अस्पताल निर्धारित करने काे कहा गया है।एक मई से 18 से 45 साल के लाेगाें के लिए भी कोरोना टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और आरएस शर्मा ने यह चिट्ठी लिखी है। इसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रधान सचिवों के लिए सिलसिलेवार तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश हैं। उन्हें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), वैज्ञानिक एवं औद्याेगिक अनुसंधान परिषद आदि से भी मदद लेने की सलाह दी है। साथ ही इसी तरह के निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ संस्थानाें से भी।

  • 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोविन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना और टीकाकरण के लिए समय लेना अनिवार्य होगा।
  • शुरुआत में टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण कराने की अनुमति नहीं है।
  • 45 से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकेंगे, जैसा अभी हाे रहा है।
  • टीका लगवाने के लिए पेश किए जाने वाले दस्तावेज पहले जैसे ही हैं
  • टीका निर्माताओं ने पहले ही टीकाें के दाम घाेषित कर दिए हैं। एक मई से वे इसके अनुसार टीका मुहैया कराएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने