NCR News:केन्द्र व दिल्ली सरकार के आरोप व प्रत्यारोप के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर संकट हर रोज और गहराता जा रहा है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है। इसी बीच राज्य और केंद्र सरकार के बीच तकरार के बीच केन्द्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गई है।दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की कमी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया तो केंद्र ने भी जोरदार पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के लिए मूल रूप से दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की वजह राज्य सरकार है क्योंकि उसने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए न तो ठीक से प्रबंधन नहीं किया बल्कि वह टैंकरों की भी व्यवस्था करने में भी फेल रही है।इस दौरान दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी को आवंटित 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की तुलना में शुक्रवार को उसे 309 मीट्रिक टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन मिली जो शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट का अहम कारण है।
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर अफरा-तफरी मचा मचा हुआ है। इस बीच दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है। अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है, लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know