NCR News: भोजपुरी अभिनेता को यूपी के गैंगस्टर के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मो. शाहिद उर्फ शाहिद स्टार उर्फ राज सिंघानिया उर्फ लल्लन (25) और गांव सठला, मेरठ निवासी फहीम बदमाश उर्फ फहीम लंगड़ा (27) के रूप में हुई है। नकली नोटों का धंधा करने के आरोप में शाहिद इसी माह 14 अप्रैल को जेल से छूटकर बाहर आया था।बाहर आते ही उसने बटला हाउस इलाके में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। फहीम यूपी का नामी बदमाश है। हत्या के प्रयास के मामले में यूपी पुलिस को फहीम की पिछले दो सालों से तलाश थी। उसके खिलाफ पांच और शाहिद के खिलाफ नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को मामले में कुछ अन्य आरोपियों की तलाश है।दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि 18 अप्रैल को जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में पहलवान चौक से केपास झगड़े और गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची तो कोई घायल या शिकायतकर्ता नहीं मिला। पुलिस ने घटना स्थल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पता चला कि सफेद रंग की एक बुलेट बाइक पर तीन युवक बैठे थे। उनके पीछे पांच-छह लड़के भाग रहे थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने