बलरामपुर- रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नचौरा (गैंसड़ी) में आयोजित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कैंप में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया। स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, एनीमिया स्क्रीनिंग, आंख, दांत, त्वचा एवं पोषण संबंधी परीक्षण किए जा रहे थे। सीएमओ ने बच्चों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली और आवश्यकतानुसार उपचार व परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएमओ ने कहा कि विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से बच्चों की बीमारियों की समय पर पहचान संभव होती है, जिससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को मजबूती मिलती है।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का परीक्षण गंभीरता से किया जाए और जिन बच्चों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई जाए, उन्हें समय से उचित उपचार व रेफरल सुविधा सुनिश्चित की जाए।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने