उत्तर प्रदेश।
फतेहपुर बड़ागांव: जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर बड़ागांव स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज के पास एक तालाब से एक किशोरी का शव बरामद होने से इलाके में मातमी सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही जगह-जगह से लोगों का हुजूम घटनास्थल पर जमा हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तालाब से शव को निकालकर अपनी कार्रवाई शुरू की।

पुलिस द्वारा शव की पहचान नेहा (पिता नंदू, निवासी फतेहपुर) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि नेहा लगभग एक दिन से लापता थी। लापता होने और फिर तालाब में उसके शव मिलने की घटना ने परिजनों और local residents को सदमे में डाल दिया है।

मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों और पूरे प्रकरण पर जानकारी हो सकेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने