मथुरा। नगर निगम ने बडे बकायेदारों के खिलाफ अभियान छेडा हुआ है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी लगातार अभियान की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिवकुमार गौतम के नेतृत्व में नगर निगम के गृहकर, जलकर, सीवरकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध लगातार अभियान चल रहा है। अभियान में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा पुराने बकायेदारों से करों की वसूली की जा रही है। जिन बकायेदारों द्वारा करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उन बकायेदारों के विरूद्ध खाता सीज एवं सम्पत्ति को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में राकेश कुमार, अशोक कुमार पुत्र रतन लाल अग्रवाल, राजेश्वरी देवी पत्नी रतन लाल अग्रवाल निवासी मथुरा पर ग्रहकर के बकाया 12,54,560 व जलकर के बकाया 36,80,437 कुल 49,34,997 की बकाया वसूली के लिए नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 504 एवं धारा 506 के अन्तर्गत बिल एवं मांग पत्र जारी करते हुए नियमित रूप से कई बार राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक एवं कर निर्धारण अधिकारी द्वारा भी भवन पर भवन स्वामी से सम्पर्क करने के बावजूद भी धनराशि का भुगतान नगर निगम को नहीं किया गया। बकायेदारां की किरायेदारी को कुर्क करते हुए सम्बन्धित बैंक को पत्र जारी किया गया है।
अतिक्रमण मुक्त होंगी ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की गलियां
वहीं नगर आयुक्त द्वारा ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के पास गली नंबर 11 से लेकर गली नंबर 4 तक नालियों में ओवरफ्लो एवं गलियों में अतिक्रमण की समस्या को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागध्यक्षों से सफाई व्यवस्था, सीवर सफाई एवं अतिक्रमण हटाने के संबंध में जानकारी ली गई। तदुपरांत संबंधित विभाग अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि नालियों एवं सीवर की निरंतर सफाई कार्य कराया जाए। निरीक्षण के दौरान गली में अतिक्रमण करने वाले स्थानीय दुकानदारों से वार्ता कर चेतावनी दी गई की अपनी अपनी दुकान के आगे पक्के अतिक्रमण को स्वयं तीन दिवस में हटा ले अन्यथा नगर निगम मथुरा वृंदावन की टीम के द्वारा सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know