उत्तर प्रदेश लखपति दीदी के लक्ष्यों की ओर अग्रसर
उपमुख्यमंत्री ने समूह को की  दीदियों को वितरित किए टैबलेट
लखनऊ : 07 मार्च, 2024
 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत टी०एच०आर० परियोजना में कार्यरत समस्त महिलाओं एवं “वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के द्वारा तैयार ऐप आधारित ट्रेनिंग माड्यूल के साथ टैब वितरण“ कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न उत्पादों के बारे में महिलाओं से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने टी०एच०आर० परियोजना में कार्यरत समस्त महिलाओं को “वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के द्वारा तैयार ऐप आधारित ट्रेनिंग माड्यूल के साथ टैब वितरण“ कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को टेबलेट वितरित कर शुभकामनाएं दी। और अपने संबोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस वर्ष के अंतरिम बजट में हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।  उत्तर प्रदेश  अपने लक्ष्यों को ओर निरन्तर अग्रसर है। सरकार ने साथ ही सरकार ने ’नमो ड्रोन’ योजना भी शुरू की है। योजना के तहत बहनों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग की शुरुआत हो गई है। ये ड्रोन खेती करने के काम आएंगे और इससे बहनों को अतिरिक्त कमाई होगी।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
 इस अवसर पर ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी एस प्रियदर्शी ,मिशन निदेशक ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती दीपा रंजन सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने