उतरौला बलरामपुर  संभल लोकसभा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन होने से उतरौला क्षेत्र के सपाइयों में शोक की लहर छा गई है।
 पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पूर्व विधायक अनवर महमूद खां, प्रदेश सचिव तवक्कल हुसैन रिज़वी, सत्रोहन प्रसाद वर्मा, डाक्टर एहसान खान, महिला सभा के जिला अध्यक्ष डाक्टर हिना कौसर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बहलोल नियाजी,जिला उपाध्यक्ष राम दयाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख जमाल अख्तर उर्फ जद्दन खां, विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक, डाक्टर अंसार अहमद 
खां,मोहम्मद समी, आदिल हुसैन, मुनीर पाशा, सादिक अली खां,साकिब महमूद खां, राशिद महमूद खां, मोहम्मद असलम उर्फ बब्बू खां,डाक्टर सलाहुद्दीन उर्फ सल्लू राईनी, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद दानिश,राम सूरत यादव, मारुफ हाशमी, कृष्ण कुमार यादव, सुरेश कुमार यादव, झिनकन यादव, नरसिंह पाल यादव, मोहम्मद उमर खां, मोहम्मद अबरार खां, मोहम्मद हनीफ खां,अयाज मुस्तफा, अवकात अनस प्रधान, बीरे, मोहम्मद शमीम, डाक्टर पप्पू खां, मोहम्मद शकील खां,
नूरुल्लाह खां, मुन्ना भाई, फिरोज खान, सहित तमाम सपाईयों ने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के निधन पर गहरा शौक प्रकट किया। इस अवसर पर डाक्टर एहसान खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल के सांसद थे। उन्हें समाजवादी पार्टी ने संभल से लोक सभा का प्रत्याशी बनाया था।
मंगलवार को उनके निधन की खबर सुनते ही बेहद दुखद हुआ है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने