उतरौला (बलरामपुर)
हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी जनाब फ़ात्मा जहेरा की शहादत की तारीख़ के मौके पर मोहल्ला पटेल नगर स्थित इमामबाड़ा स्व० मीर तौक़ीर हुसैन साहब में एक मजलिस हुई जिसकी खेताबत जनाब मौलाना सिब्ते हैदर साहब ने के बाद विगत वर्षों की भाँति एक जुलूस बरामद हुआ जो कि मोहल्ला सुभाष नगर हो कर कस्बा चौकी के सामने गुज़र कर मुख्य मार्गो से होता हुआ।
नेहरु क्रास हो कर गाँधी पार्क के सामने पूर्वी हलवाई की गली में मुड़ कर इमामबाड़ा मीर नाज़िम हुसैन साहब में सम्पन्न हुआ जुलूस में अंजुमन कमरे बनी हाशिम के नोहा ख़्वानो मास्टर शारिब मुसय्यब जाफ़री इफ्फु जाफ़री मशरखैन हुसैन अनीस उतरौलवी ने नोहा पढ़ा लोगो ने काले लिबास पहेने गमगीन महोल में या ज़हरा की सदाएं बलन्द रही जुलूस के बाद इमामबाड़ा मीर नाज़िम हुसैन में एक मजलिस हुई जिसकी खेताबत बाहर से आये हुवे अली अब्बास ज़ैनबी ने की उन्होंने शहेज़ादी फ़ातेमा ज़हरा के महत्व एवं चमत्कार पर प्रकाश डाला अन्त में उनके मसाएब पेश करते हुवे फ़रमाया कि जनाबे फ़ातेमा ज़हरा पर बादे सरकार रेसालत मोआब स० अ० जलता हुआ दरवाज़ा गिराया गया लोगो ने मसाएब सुन कर अश्क बहाय जुलूस और मजलिस में सैकड़ो लोग शामिल रहे जिसमे ऐमन रिज़वी डॉ नेहाल मोजिज़ हैदर अनीसुल हसन एडोवकेट दानिश फरमान रिज़वी अहेफ़ाज़ुल हसन नशशन अन्नू प्रधान सलमान रिज़वी अलीअब्बास रिज़वी अम्मार रिज़वी मेहंदी सज्जाद शव्वाल रिज़वी मही एडोवकेट अली अब्बास जाफ़री अहेमद अली जाफ़री सैफ अली रिजवी डॉ आरिफ़ आमिर बाबू मोहसिन मोनिस आदि लोग मौजूद रहे ।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने