बलरामपुर प्रीमियर लीग 2023 का उद्घाटन मुकाबला पिछले संस्करण की उप विजेता टीम crpf गाज़ीपुर बनाम नूर 11 बरेली के मध्य खेला गया 
जिसमें नूर 11 बरेली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया 
बल्लेबाजी करने उतरी crpf गाज़ीपुर ने शानदार 15 ओवर में 7 विकेट गवां कर 163 बनाये 
जवाब में उतरी नूर 11 बरेली की टीम 11: 2 ओवर सभी विकेट खो कर मात्र 122 रन ही बना सकी इस तरह crpf गाज़ीपुर की टीम ने ये मैच 41 जीत लिया 
गाज़ीपुर के बल्लेबाज गोलू रैना ने सिर्फ 32 गेंदों पर 63 रन बनाये 
गोलू रैना को शानदार बल्लेबाज के लिए मैन ऑफ मैच भीमू सिंह की तरफ से दिया गया 
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर CO सिटी श्री द्रवेश कुमार सर्
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि श्री शाबान अली जी 
टूर्नामेंट अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य CMS श्री के,पी, यादव जी 
उपाध्यक्ष ENT सर्जन डॉ० श्री अब्दुल क़य्यूम जी
मालिक मुनव्वर साहब , डॉ०ज़ुबैर साहब, डॉ० आतिफ रहमान साहब , राजा अग्रवाल जी, अनन्य गौरव मिश्रा जी , कारीमुल्ला खान अशरफी साहब, नईम खान साहब, याक़ूब खान साहब, शाहनिसार साहब , समीर सिद्दीकी साहब, एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे आज के मैदानी अम्पायर लईक अंसारी और रवि मिश्रा जबकि थर्ड अम्पायर की भूमिका मे संदीप सिंह राजपूत थे।
 
    हिंदी संवाद न्यूज़ से
  वी. संघर्ष की रिपोर्ट
    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने