औरैया // जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के 100 शैया जिला संयुक्त अस्पताल को शासन से नई सीटी स्कैन मशीन की सौगात दी गई है वहीं अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इमरजेंसी वार्ड में चार बेडों की सुविधा भी बढ़ाई गई है मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुशवाहा ने बताया कि अस्पताल के पास एक सीटी स्कैन मशीन पहले से ही मौजूद हैं जिले में किसी अन्य सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है शासन की ओर से मेडिकल कॉलेज के लिए एक नई सीटी स्कैन मशीन की सौगात दी गई है वह मशीन को स्थापित करने वाली कंपनी के संपर्क में हैं जल्द ही कंपनी की ओर से टीम भेज कर मशीन स्थापित करने के लिए जगह का निरीक्षण भी किया जाएगा इस सर्वे के बाद मशीन को अस्पताल में स्थापित कर दिया जाएगा इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा में सहूलियत मिलेगी उन्होंने बताया मेडिकल कॉलेज के संचालन तक आकस्मिक सेवाओं के लिए 30 बेड तैयार करवाए जाएंगे मेडिकल कॉलेज के संचालित होते ही मरीजों की आवक कई गुना अधिक हो जाएगी इसके लिए तैयारियां की जा रहीं हैं जिससे मरीजों को समय से और बिना किसी परेशानी के उपचार मिल सके,प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग निर्माण कर रही संस्था पीएसवी कंस्ट्रक्शन की ओर से जल्द ही 100 शैया अस्पताल के जीर्णोद्धार के कार्य को शुरू किया जाएगा इसके लिए शासन की ओर से संबंधित कार्यदायी संस्था के नाम टेंडर भी हो चुका है।
औरैया :- 100 शैया अस्पताल में बढ़ाए गए चार बेड, मिली नई सीटी स्कैन मशीन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know