शनिवार को आर.टी.फार्मा एजेंसी के सहयोग से डा0गौरव अग्रवाल व डा0सविका अनुपम द्वारा ब्लड प्रेशर,मधुमेह,थायराइड,गुर्दा रोग,गैस्ट्रो,श्वास तथा आर्थो से जुड़ी बीमारियों का निशुल्क ओपीडी का आयोजन किया गया।
मानसिक तनाव रोग एंव सेक्स रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा शिविर में आए हुए लगभग 135 मरीजों के रोगों का जांच एवं परामर्श दिया गया।सर्वाइकल स्पाइन्डिलाइटिस एंव नसों में झुनझुनाहट रोग से संबंधित पाए गये मरीजों को उचित जाँच की सलाह दी गई। रिपोर्ट आने के पश्चात उनका निःशुल्क इलाज किया। इस दौरान डॉक्टर गौरव अग्रवाल व डॉक्टर सविका अनुपम द्वारा मरीजों को खान-पान, परहेज ,स्वास्थ्य संबंधी देखभाल का उचित परामर्श दिया गया।आर टी फार्मा एजेंसी प्रबंधक असलम अली
ने बताया कि के ओपीडी कक्ष में माह के पहला व तीसरे शनिवार को मानसिक तनाव रोग एंव सेक्स रोग विशेषज्ञ तथा डा0 सविका अनुपम रोगियों को अपनी सेवाएं देंगे। इस तरह की निःशुल्क कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके तथा अनियंत्रित उच्च रक्तचाप एवं अन्य रोग से संबंधित समस्त मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकें।
शिविर कैंप में आर टी फार्मा एजेंसी के सभी कर्मियों का काफी योगदान रहा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know