अंबेडकर नगर ÷ लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटे लोक सभा प्रवास योजना संयोजक और प्रभारी ने कोर कमेटी एवम लोक सभा प्रवास योजना के सदस्यों और विधान सभा प्रवास योजना संयोजक और प्रभारियों के साथ बैठक कर प्रवास योजना में तेजी लाने का आवाहन किया।
         लोक सभा प्रवास योजना कोर कमेटी ने प्रवास योजना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,संयोजक अवधेश द्विवेदी,भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,पूर्व प्रत्याशी/पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,पूर्व विधायक सुभाष राय,लोक सभा विस्तारक राकेश गुप्ता,अयोध्या भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती ने लोक सभा प्रवास योजना के 13 माह की उपलब्धियों पर चर्चा किया।
         प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक सभा प्रवास योजना के अंतर्गत शक्ति केंद्रों को मिलाकर 99 संभाग में बांट कर उनको संगठन की योजना अनुसार संरचना बना कर सभी समितियों को क्रियाशील बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। कहा कि मंडलों के संभागों की बैठक की योजना रचना के अनुसार बैठकें एक सप्ताह में पूर्ण कर योजना अनुसार सूची तैयार किया जाए।और दायित्व का बोध कराते हुए कार्य सम्पादित कराने का आवाहन किया।
       भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने लोक सभा चुनाव की तैयारियों में प्रवास योजना के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा इसी तरह की संरचना और कार्यों के बल पर निश्चित रूप से लोक सभा चुनाव को जीत कर लोक सभा में अपना प्रतिनिधि भेजेगी।
        लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा कर कार्यों को समय से पूर्ण करने का आवाहन किया। 
   लोक सभा प्रवास योजना मीडिया संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि कोर कमेटी ने कम वर्षा की स्थिति में जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित करने, विद्युत विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न और शोषण के मामले से संबंधित विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय के माध्यम से कोर कमेटी द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया।
         मुख्य रूप से जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,विधान सभा संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता,देवेंद्र मणि त्रिपाठी,अनन्त राम मिश्र,प्रभारी राजेश सिंह बबलू,दान बहादुर सिंह,सुरेश कन्नौजिया,आदर्श चौधरी,राम सूरत मौर्य,मनोज गुप्ता,पूजा राव,कमलेश यादव,आनंद प्रकाश सिंह,कमलेश मौर्य,आर प्रकाश मिश्र,डाक्टर हिमांशु गुप्ता,अविनाश सोनकर,धनेश मिश्र,ज्ञानेश्वर पाठक,हरि ओम ओझा,हितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने