उतरौला बलरामपुर नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। गांवों में घर घर जाकर मोबाइल यूनिट मरीजों का परीक्षण कर उन्हें इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती है।
नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा संचालित क्रिया हैल्थ कार्यक्रम में नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट उतरौला तहसील के ब्लाक उतरौला, श्रीदत्तगंज,गैडास बुजुर्ग व रेहरा बाजार के कई गांवों में भ्रमण करके ग्रामीणों का इलाज करती है। एम्बुलेंस पर संचालित इस यूनिट में एक डाक्टर, फार्मेसिस्ट,लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स व ड्राइवर होते हैं। इस एम्बुलेंस में आक्सीजन,ब्लड जांच,व अन्य बिमारियों क्षके जाच की मशीन लगी रहती है। मरीजों को इस यूनिट से मुफ्त में दवा का वितरण किया जाता है। इस यूनिट के द्वारा ओपीडी भी है। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि इस यूनिट में गम्भीर मरीजों को निकटतम सीएचसी में इलाज के लिए रेफर किया जाता है। यूनिट गांवों में मरीजों के इलाजछ के लिए बारह दिन बाद उसके गांव में पुनः जाकर उसका फिर से परीक्षण की जाती है और इलाज पर हुए फायदे की जानकारी कर पुनः उनके स्वास्थ्य की जानकारी कर उन्हें दवा दी जाती है। यूनिट प्रत्येक ब्लॉक के बारह गांव का दौरा करती है और उसके बाद दूसरी बार पुनः उसी गांव में जाकर मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी करती है। इस तरह यूनिट एक ब्लांक में एक माह का भ्रमण करती है। इस तरह गांवों में घर घर जाकर इस यूनिट के द्वारा ग्रामीणों का इलाज करने से ग्रामीण मरीजों को काफी फायदा हो रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मेडिकल यूनिट विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के ग्राम बाक भवानीपुर में ग्रामीण मरीजों का इलाज कर रही है। इस यूनिट को एक दिन में कम से कम साठ मरीजों का इलाज करना होता है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know