11/07/2023
अंबेडकर नगर । आदर्श डी वी आर डी एस प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल गोपीगंज कछपुरा अंबेडकर नगर के प्रांगण में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस दौरान डॉक्टर रविंद्र सिंह मगौर ( cho ) HWC रसूलपुर बाकरगंज ने बच्चों का परीक्षण करके दवा का वितरण किया तथा बरसात में होने वाले संचारी रोगों के विषय में जानकारी दी इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर मिश्रा के साथ विद्यालय के तमाम अध्यापकगण अनुज पाठक ,मधु राजभर ,आरती ,रूमा भर्गो,पुनीता,नेहा मोदनवाल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know