जौनपुर। प्रथम सोमवार को रामेश्वर महादेव मंदिर पर शिवभक्तों ने दर्शन पूजन कर किया जलाभिषेक
मड़ियाहूं रामेश्वर महादेव मंदिर पर शिव भक्तों तथा कांवरियों ने सावन के पहले सोमवार को किया जलाभिषेक
मड़ियाहूं,जौनपुर। जनपद के मडियाहू नगर के रामेश्वर महादेव मंदिर पक्का तालाब पर सावन के प्रथम सोमवार को कांवरियों का जत्था तथा शिव भक्तों ने कांवड़ लेकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर गंगाजल लेकर जलाभिषेक किया।
बताया जाता है कि मड़ियाहूं पक्का तालाब स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार को शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने व सहूलियत के लिए शिवालयों पर पुलिस बल तथा महिला कांस्टेबल लगाए गए हैं। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं चोबसिंह, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं, हेड कांस्टेबल राम मिलन सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिवम गुप्ता,कांस्टेबल पवन यादव,कांस्टेबल इमरोज खान सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान तथा पिकअप पॉइंट पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया तथा महिला कांस्टेबल भी जगह-जगह मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know