जौनपुर। सावन माह में स्वास्थ्य कैंप ,फायर ब्रिगेड सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की बॉर्डर पर रहेगी तैनाती

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सावन मास में आगामी 15 जुलाई को तेरस को जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की भारी भीड़ होने को लेकर कांवर यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार को वह प्रयागराज बॉर्डर बुढ़िया किनारा, प्रतापगढ़ बॉर्डर इटहरा हाईवे बॉर्डर व गोविंदासपुर हाईवे से होते हुए कस्बे में पहुंचे और निर्धारित कांवड़ यात्रा मार्ग प्रयागराज व सुजानगंज रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने कस्बे में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने, सड़क किनारे लगने वाले शिविरों को सड़क से कुछ दूर लगवाने के निर्देश दिए। प्रयागराज बुढ़िया किनारा व प्रतापगढ़ इटहरा बॉर्डर पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया तथा बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही भारी सुरक्षा बल और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, कांवड़ यात्रा मार्ग तथा इटहरा हाईवे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने प्रयागराज व प्रतापगढ़ सीमा से लगने वाले गांव में कांवर यात्रा के दौरान नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष हिदायत दी। तेरस को गौरी शंकर मंदिर सुजानगंज में कांवरियों द्वारा होने वाले जलाभिषेक को देखते हुए पांच थाने के थाना प्रभारी,दस उपनिरीक्षक, 25 हेड कांस्टेबल, पांच ट्राफिक पुलिस सहित भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा थाने सहित जगह जगह स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड टीम व पुलिस व्यवस्था पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इस दौरान सीओ मछली शहर अतर सिंह, थाना प्रभारी विवेक तिवारी,डॉ सुधाकर दुबे मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने