अत्यंत आसक्त एंव निर्धन ओम प्रकाश को इलाज हेतु भर्ती कराया गया।



भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस उच्च अधिकारियों से किया था आग्रह।
 बलरामपुर। आर्दश नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के नेतृत्व एंव निर्देशन में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने   नगर के पुरैनिया तालाव निवासी ओम प्रकाश के संदर्भ में अधिकारियों को अवगत कराया था जिस को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुशील कुमार बलरामपुर एवं  डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
समीर अहमद सिद्दीकी फार्मासिस्ट नगरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा बलरामपुर,संतोष पांडे टीम के साथ पहुचकर ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल,पुरैनिया तालाब तो अस्पताल में नहला धुला कर भर्ती कराया और कल आंख का ऑपरेशन एंव सम्पूर्ण जांच किया जाएगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि ओम प्रकाश अत्यंत आसक्त एवं निर्धन व्यक्ति है,जो अभी इलाज के अभाव में चल फिर नहीं पा रहे है। इसके अलावा इस घर मैं कोई और नहीं रहता है जिस कारण भूखों मरने की स्थिति आ गई है साथ ही मकान अत्यंत जर्जर है जो बरसात में नुकसान भी हो सकता है।
इनकी हर सम्भव मदद की आवाश्यकता की जायेगी दृष्टिगत रखते हुए तत्काल चिकित्सा विभाग ने तत्काल एंबुलेंस का इलाज आरंभ कराया है। 
आवास निर्माण एंव भोजन आदि व्यवस्था के लिए जिला प्रसाशन को अवगत करा दिया गया है ।
उमेश चंद्र तिवारी
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने