औरैया // भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने शनिवार को मोहल्ला मदार दरवाजा व विधिचंद्र के घरों में आ रही दरार की हकीकत जांची टीम ने सुबह जमीन में बोरिंग कराई इसके माध्यम से भूगर्भ की निकाली गई मिट्टी के सैंपल तैयार किए देर रात वैज्ञानिकों की टीम सेंसर से जांच कराने की तैयारी में जुटी थी टीम अभी दो दिन तक कई बिंदुओं पर गहराई से जांच करेगी कानपुर आईआईटी से आए भूगर्भ वैज्ञानिक संजीव कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जांच में जुट गई है टीम ने होमगंज के पास एक स्थान पर मशीन से बोरिंग की इस दौरान अलग-अलग गहराई से मिट्टी निकालकर उन्हें सैंपल एकत्र किए टीम ने जमीन से निकाली जा रही मिट्टी को कई बार बारीकी से परखा इसके बाद उन्हें लोहे के पाइपों में जांच के लिए सुरक्षित कर लिया भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम मकानों में आई दरारों का कारण मिट्टी के धंसकने और जलस्तर को मान रही है पहले चरण में अभी मिट्टी निकाल कर गुणवत्ता परखी जा रही है इसके बाद जलस्तर की बारीकी से जांच होगी जानकारों के मुताबिक लिए गए मिट्टी के सैंपलों की जांच कानपुर आईआईटी में कराई जाएगी इसके बाद ही दरार आने का कारण स्पष्ट होगा भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार जिस जगह पर बोरिंग कर मिट्टी निकाली जा रही हैं वहां पर आईआईटी कानपुर के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम सेंसर लगाकर निकलने वाली तरंगों आदि की जांच करेगी इससे मिट्टी धंसकने के स्तर का पता लगाया जा सके इसके लिए टीम कई और विशेषज्ञों का सहयोग ले सकती है टीम में शामिल लोगों ने बताया कि इस जांच में अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है इसमें कई चरणों में बारीकी से जांच होगी मध्य प्रदेश से आज आएगी विशेषज्ञों की टीम मोहल्ला मदार दरवाजा के घरों की जांच में जहां आईआईटी कानपुर के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम डेरा डाले हुए है वहीं इस जांच में मध्य प्रदेश के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम भी रविवार को औरैया आ सकती है। जहां वैज्ञानिकों की टीम घरों में आ रही दरार के कारण जानने के लिए आईआईटी कानपुर की टीम का सहयोग करेगी शहर के विधिचंद्र व मदार दरवाजा स्थित करीब 15 घरों में अचानक से दरारें आनी शुरू हुई थी। जानकारी पर नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और जल निगम ने जांच की इसमें 12 मकानों में अधिक दरारें पाई गईं थी इस पर टीम ने इन घरों में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के निर्देश दिए थे इधर लोग मकानों में आ रही दरार का कारण जानने की मांग की थी जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने स्थानीय स्तर पर जांच कराने के बाद भूगर्भ विशेषज्ञों को बुलाया था इसमें टीम ने प्रथम दृष्टया भूगर्भ की निचली सतह धंसकने और जल दोहन अधिक होने का कारण बताया था इसी को लेकर जांच की जा रही है अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि आईआईटी कानपुर के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम घरों में आई दरार के कारणों को जानने के लिए भूगर्भ से निकलने वाली मिट्टी की जांच को सैंपल तैयार कर रही है इसकी जांच रिपोर्ट आने पर ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने