*♦️मकान बनवा रहे लोगों को मिल सकती है राहत;*
*बालू, मौरंग और गिट्टी को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश;*
*लखनऊ।* मकान बनवा रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों से महंगी हुई बालू, मौरंग, गिट्टी को लेकर सीएम योगी ने बड़ा आदेश जारी किया है। सीएम योगी के इस आदेश के बाद कालाबाजारी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपखनिजों का कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बालू, मौरंग, गिट्टी जैसे उपखनिजों का आम आदमी से सीधा जुड़ाव है। इनकी कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। विकास परियोजनाएं भी इससे प्रभावित होती हैं।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को खनन विभाग की समीक्षा के बाद यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि लगातार प्रयासों से प्रदेश में खनन संबंधी कार्यों में पारदर्शिता आई है। खनन कार्य से जुड़े सभी हितधारकों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए। खनिजों व उप खनिजों का मूल्य नियंत्रण में रहें।
*फास्फेट, सोना, प्लेटिनम, लोहा, पोटास खनन की निविदा जल्द पूरी करें*
सीएम ने कहा कि फॉस्फोराइट, पोटाश, स्वर्ण अयस्क, प्लेटिनम समूह के अयस्क, लौह अयस्क, एंडालूसाइट और सिलिमाइट जैसे बहुमूल्य धातुओं व खनिजों की निविदा प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। इंटीग्रेटेड माइनिंग सर्विलांस के माध्यम से खनन क्षेत्रों की जियो फेंसिंग, खनिज परिवहन करने वालों वाहनों पर माइन टैग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चेक गेट की व्यवस्था से खनन कार्य और पारदर्शी हुई है। बेहतर खनिज प्रबन्धन के माध्यम से राजस्व संग्रह में वृद्धि हुई है। यह प्रयास आगे भी जारी रहना चाहिए।
नदी तल स्थित बालू/मौरंग आदि के खनन क्षेत्रों के लिए तकनीकी संस्थाओं से री-प्लेनिशमेंट स्टडी कराने के निर्देश दिए हैं। बालू/मौरंग के विकल्प के रूप में एम-सैंड यानी पत्थरों के क्रशिंग से बनने वाले कृत्रिम बालू को प्रोत्साहित करने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know