सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
1 अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 श्रद्धालुओं की मौत, चालीस से अधिक लापता
2 शाह ने ट्वीट किया कि NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं
3 पीएम मोदी ने एलजी से बात कर स्थिति का जायजा लिया, बोले- प्रभावितों की मदद की जा रही
4 कश्मीर में डॉक्टरों की छुट्टियों पर लगी रोक, पांच हजार सुरक्षाकर्मी बचाव कार्य में लगे
5 शिंजो आबे की हत्या से देश में शोक की लहर, उनके सम्मान में आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा.
6 भारतीयों के मन में बसे रहेंगे शिंजो आबे, मेरे लिए ये पीड़ा का दिन', श्रद्धांजलि देते हुए बोले पीएम मोदी
7 LAC: चीन का दुस्साहस…सीमा पर भारतीय सेना की पोजिशन्स के नजदीक से गुजरा चीनी फाइटर, भारत सख्त
8 'नियमित रहें, संबोधनों में सावधानी बरतें', BJP के नए राज्यसभा सांसदों से बोले पीएम मोदी
9 उद्धव पर BJP नेता किरीट सोमैया के ट्वीट से शिंदे कैंप नाराज, यहां तक कहा- हमें सत्ता का मोह नहीं
10 उद्धव ठाकरे के बारे में बीजेपी के नेता किरीट सोमैया एक ट्वीट से शिंदे गुट के विधायक नाराज हो गये हैं. किरीट सोमैया ने अपने एक ट्वीट में उद्धव ठाकरे के लिये माफिया शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका जवाब देते हुए विधायकों ने एतराज जताया है.
11 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का निर्देश, सीएम के काफिले को विशेष प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं
12 शिवसेना का केवल विभाजन नहीं, विनाश चाहती है भाजपा; शिंदे-फडणवीस सरकार पर बरसे संजय राउत
13 अगले कुछ दिनों में कहर बरपाएगा मानसून, 16 राज्यों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
14 आंध्र प्रदेश: बेटी की पार्टी के लिए विजयम्मा ने छोड़ा मुख्यमंत्री बेटे का साथ, जगनमोहन रेड्डी के YSRCP से दिया इस्तीफा
15 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, पेश की दावेदारी
==============================
सोना + १८९= ५०,८१०
चांदी + २०९ = ५७,१४८

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know