बकरीद पर्व को लेकर डीएम ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। ईद उल जुहा बकरीद के त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर निरंतर भ्रमण सील रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली कोई अप्रिय स्थिति संज्ञान में आने पर तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी को अवगत कराते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट बकरीद त्यौहार पर कुर्बानी के बाद अवशेषों के निस्तारण के संबंध में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं निकाय के अधिशासी अधिकारी से समन्वय कर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कहीं पर खुले में कुर्बानी नहीं होगी, कुर्बानी बंद में होगी।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 वैभव शर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट, समस्त अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know