धर्मवीर प्रजापति ने किया होमगार्ड्स जवानों एवं जिला कमाण्डेंट
वाराणसी के पुत्र की मौत पर दुःख प्रकट
लखनऊ: 05 जुलाई, 2022
उल्लेखनीय है कि जिला कमाण्डेण्ट होमगार्डस, वाराणसी श्री राजमणि सिंह, आगरा से वाराणसी जाते समय एक सड़क हादसे में परिवार सहित घायल हो गये थे। जिनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके इकलौते पुत्र का कल देर रात निधन हो गया। इसके अलावा बीती रात चोपन थाना क्षेत्र के सोन पुल के पास तेज रफ्तार कार ने होमगार्डों दीनानाथ मौर्या एवं लालमणि को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही दोनो होमगार्डों की मौत हो गयी।
होमगाडर््स एवं करागार राजमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने निधन पर मृतको के परिजनों के प्रति हार्दिक सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुये मृतकों की आत्मा की शान्ति की कामना की है। साथ ही परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया है।उन्होंने कहा कि दुःख के इस घड़ी में वह मृतकों के परिजनों के साथ खड़े है।
सम्पर्क सूत्र: आशीष सिंह
कमलेश कुमारी/03ः30च्ड
फोन नम्बर क्पतमबज रू 0522-2239023 ई0पी0बी0एक्स0: 0522-2239132,33,34,35 एक्सटेंशन रू 223 224 225
फैक्स नं0 रू 0522-2237230 0522-2239586 ई-मेल रू नचेववबीदं/हउंपसण्बवउ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know