जौनपुर:- युवती की अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
जौनपुर। शाहगंज:- एक युवक द्वारा एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली गई। इतना ही नहीं आरोपी युवती की अश्लील फोटो व वीडियो भी पोस्ट करने लगा। एसपी से शिकायत के बाद मामले की जांच के उपरांत शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए साइबर सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती जो नर्स का काम करती है कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना ली गई है वह उस आईडी पर एडिट करके उसकी अश्लील वीडियो व फोटो डाल रहा है। जिसके चलते सार्वजनिक रूप से उसकी छवि खराब हो रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी थी। जांच के दौरान सर्विलांस सेल के प्रभारी रामजन्म यादव व ओम प्रकाश जायसवाल ने आरोपी को ढूंढ निकाला। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद सारिक पुत्र रुस्तम निवासी जमदहां थाना खेतासराय बताया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्य ने बताया कि फेसबुक से प्राप्त सूचनाओं व टीम द्वारा कार्यवाही के चलते आरोपी पकड़ में आया है आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know