श्रीदत्तगंज। एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों के प्रबन्धको की बैठक हुई जिसमें बैंकों के बकाएदारों से रिकवरी पर गहन चर्चा की गई।
एसडीएम उतरौला ने सभी शाखा प्रबन्धको को निर्देश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को ऋण वितरण किया जावे।
एसडीएम उतरौला ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप बैंकों के बकाएदारों से बैंक ऋण की वसूली सख़्ती के साथ की जावे। उसके वसूली के लिए तहसील प्रशासन हर सम्भव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर उन्हें ऋण देकर लाभान्वित करे। इससे किसानों के उपज बढ़ेगी और देश के उपज बढ़ने से देश का विकास हो सकेगा। बैंक के शाखा प्रबन्धको ने एसडीएम उतरौला को बताया कि बैंकों के ऋण देने के बाद उसके ऋण की आंकना समय से तहसील अभिलेखों में नहीं दर्ज की जाती है। इसका फायदा उठाकर किसान दूसरे बैंकों से उसी भूमि पर ऋण ले लेता है। इससे अनावश्यक विवाद बैंकों को उठाना पड़ रहा है। बैंकों के एनपीए एकाउंट को बंद कराने में तहसील अमीन रुचि नहीं लेते हैं। इसपर एसडीएम उतरौला ने शाखा प्रबन्धको को आश्वासन दिया कि तहसील उतरौला में होने वाली समस्याओं को दूर करा दिया जाएगा।
बैठक में इण्डियन बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,बैंक आफ बड़ौदा शाखा के सभी बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know